
from Latest News मनोरंजन News18 हिंदी https://ift.tt/2VkiuhC
Bollywood DP gives the exclusive updates of all entertainment and bollywood news. Bollywood DP provides the bollywood latest gossips and trending viral news, latest movies reviews, upcoming movies previews, masala news, hollywood news and collect the International entertainment news and provides you minute to minute updates. Get the latest information about bollywood only on Bollywood DP.
Hema Malini and Dharmendra are one of the most coveted couples in Bollywood. The duo has been married to each other for years now and their on-screen chemistry is just as lit as the off-screen one. Being the iconic Veeru-Basanti from Sholay to date, they have always managed to give us major couple goals.
Hema Malini and Dharmendra have now become grandparents to twin daughters, all thanks to their daughter Ahana Deol Vohra. She was taken to Hinduja Hospital in Khar and on November 26, they welcomed two girls, and the details regarding their names are yet disclosed.
Congratulations to the Deols!
Only recently it was announced that Prabhas will be collaborating with Bhushan Kumar once again after Saaho for Om Raut’s directorial, Adipurush. The film revolves around the triumph of good over bad and it will feature Saif Ali Khan as Lankesh and Prabhas as Ram marking their first on-screen collaboration. Saif Ali Khan’s portrayal of the antagonist, King of Lanka, was confirmed a few days ago and the film will involve a lot of ancient forms of sword fighting and archery.
While there were a lot of speculations regarding the female lead roped in to play Sita, the likes of Anushka Shetty, Kiara Advani, Anushka Sharma, Keerthy Suresh were expected to be a part of the film. But, the makers have reportedly now got Kriti Sanon on board who seems to be on a roll with signing films, Adipurush being her sixth film scheduled to be shot between November 2020 and August 2021. Currently, she is shooting for Hum Do Humaare Do with Rajkummar Rao, post which, she will be working on Bachchan Pandey with Akshay Kumar, then moving on to Bhediya with Varun Dhawan, Kriti is said to have two more films lined up followed by Adipurush.
The film is being said to be shot in a studio against a chroma screen and director Om Raut has been in talks with the VFX artists that have worked on films like Avatar and War. Slated to release on August 11, 2022, Adipurush is going to be another mammoth-sized mythological film in Prabhas’ kitty after the Baahubali franchise.
Also Read: Kriti Sanon to have a packed slate in 2021
Both Akshay Kumar and Arshad Warsi are known for their impeccable comic timings and happen to be two of the finest in the genre. However, as shocking as it sounds, they have never shared the screen space together. Even though Arshad Warsi and Akshay Kumar have been a part of the Jolly L. L. B franchise, they starred in parts one and two respectively, leaving no chance of sharing the frame.
Now, Sajid Nadiadwala is about the change that with his upcoming film Bachchan Pandey. Akshay Kumar had announced the film earlier this year and the look had gone viral in no time. With Kriti Sanon as his leading lady, Akshay Kumar will also be seen sharing the frame with Arshad Warsi for the first time in their career. Akshay has recently wrapped shooting for BellBottom and is scheduled to begin the shoot for Bachchan Pandey in January 2021 in Jaisalmer.
With Farhad Samji as the director, Bachchan Pandey will mark another collaboration with the director-producer-actor trio.
2020 के 11 महीने बीत चुके हैं। इनमें से 9 महीने बॉक्स ऑफिस के लिए इतने बदतर साबित हुए हैं कि यह 13 साल पीछे चला गया। कोविड-19 के चलते मार्च में लॉकडाउन लगा और अन्य उद्योगों की तरह फिल्म उद्योग भी ठहराव पर आ गया।
अनलॉक के बाद दूसरे उद्योगों ने तो रफ्तार पकड़ ली लेकिन सिनेमाघर ओपनिंग के एक महीने बाद भी ट्रैक पर नहीं आ पाए हैं। ट्रेड एनालिस्ट और 40 सालों से डिस्ट्रीब्यूशन सक्रिय राज बंसल की मानें तो कोरोना की वजह से बॉक्स ऑफिस को 1800-2000 करोड़ रुपए का घाटा हुआ है।
2020 का कलेक्शन 2007 की राह पर
2020 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 2007 की राह पर है। इस साल सिनेमाघरों में रिलीज हुईं सभी छोटी-बड़ी फिल्मों ने जनवरी से नवंबर तक करीब 826 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। जबकि 2007 का रिकॉर्ड देखें तो उस साल भी नवंबर तक कलेक्शन लगभग 819 करोड़ रुपए हुआ था। अगर हालात यही रहते हैं तो 2020 का कुल कलेक्शन 2007 के कुल कलेक्शन के आसपास रह जाएगा।
सबसे बड़ा घाटा सिनेमाघर मालिकों को
राज बंसल कहते हैं, "अगर कोरोना के कारण हुए घाटे की बात करें तो सबसे बड़ा घाटा सिनेमाहॉल मालिकों को हुआ है। एक्टर्स को घाटा यह हुआ है कि उनकी फिल्में घट गईं और शूटिंग के दिन कम हो गए। अगर हम 2000 करोड़ रुपए के घाटे की बात करें तो इसमें से कम से कम 1000 करोड़ रुपए का नुकसान सिनेमाहॉल मालिकों का है।"
एक महीने में कोई कलेक्शन नहीं
7 महीने बंद रहने के बाद सिनेमाघरों को 15 अक्टूबर से दोबारा खोल दिया गया था। तब से अब तक एक महीने से ज्यादा वक्त बीत चुका है। लेकिन, बॉक्स ऑफिस अभी भी कलेक्शन को तरस रहा है। इसकी बड़ी वजह नई फिल्मों का रिलीज न होना है। राज बंसल कहते हैं कि जब पुरानी फिल्में ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर मुफ्त में उपलब्ध हैं तो फिर कोई क्यों अपनी जिंदगी का रिस्क लेकर टिकट खरीदकर इन्हें सिनेमाघरों में देखेगा।
मेकर्स को नुकसान नहीं है
बंसल कहते हैं, "मेकर्स को नुकसान नहीं है। अगर है भी तो बहुत कम है। क्योंकि वे अपना पैसा सैटेलाइट राइट बेचकर और फिल्मों को डिजिटली बेचकर निकाल रहे हैं। यशराज और रिलायंस जैसे प्रोडक्शन हाउस सिनेमाघरों के साथ खड़े हैं। क्योंकि वे जानते हैं कि अगर वे साथ खड़े नहीं होंगे तो इंडस्ट्री चरमराकर खत्म हो जाएगी। उनका साथ खड़ा होना बहुत बड़ी बात है।"
होली तक हालात सामान्य होने पर संदेह
बंसल के मुताबिक, वे उम्मीद कर रहे थे कि क्रिसमस पर बॉक्स ऑफिस ट्रैक पर लौट सकता है। लेकिन जिस तरह के हालात देश में बने हुए हैं, उन्हें देखते हुए अगले साल होली से पहले स्थिति सामान्य होती दिखाई नहीं देती। वे कहते हैं, "वर्तमान हालात ये हैं कि सिनेमाघर बंद हो रहे हैं। लोग दूसरी जगह जाकर नौकरी कर रहे हैं। कई लोग फल, सब्जी के ठेले लगाने को मजबूर हैं। किसी ने होजरी की दुकान खोल ली क्योंकि घर तो चलाना ही है।"
चर्चित फिल्में जो पर्दे पर रिलीज नहीं हो सकीं
फिल्म | स्टार कास्ट | डायरेक्टर | कब रिलीज होनी थी | वर्तमान स्टेटस |
सूर्यवंशी | अक्षय कुमार, कटरीना कैफ, अजय देवगन, रणवीर सिंह | रोहित शेट्टी | 12 मार्च | अगले साल आएगी |
83 | रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण | कबीर खान | 10 अप्रैल | अगले साल आएगी |
कुली नं. 1 | वरुण धवन, सारा अली खान | डेविड धवन | 1 मई | क्रिसमस पर ओटीटी पर आएगी |
राधे : योर मोस्ट वांटेड भाई | सलमान खान, दिशा पाटनी | प्रभु देवा | 22 मई | अगले साल आएगी |
पृथ्वीराज | अक्षय कुमार, मानुषी छिल्लर | चंद्रप्रकाश द्विवेदी | दिवाली पर | अगले साल आएगी |
इनके अलावा, अमिताभ बच्चन, आयुष्मान खुराना स्टारर 'गुलाबो सिताबो', विद्या बालन स्टारर 'शकुंतला देवी', जाह्नवी कपूर स्टारर 'गुंजन सक्सेना : द कारगिल गर्ल', संजय दत्त स्टारर 'सड़क 2', अक्षय कुमार स्टारर 'लक्ष्मी बॉम्ब' जैसी कई फिल्में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर दी गई हैं।
अजय देवगन स्टारर 'भुज : द प्राइड ऑफ इंडिया' और अभिषेक बच्चन स्टारर 'द बिग बुल' जैसी कई अन्य फिल्में भी ओटीटी पर रिलीज के लिए तैयार हैं। वहीं, अमिताभ बच्चन, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट स्टारर 'ब्रह्मास्त्र' और आमिर खान स्टारर 'लाल सिंह चड्ढा' जैसी कई ऐसी बड़ी फिल्में हैं, जिन्हें कोरोना के चलते अगले साल तक के लिए टाल दिया गया है।
'जर्सी' फिल्म के अंतिम शेड्यूल के कुछ ही हफ्ते बाद, मृणाल ठाकुर शूटिंग के लिए चंडीगढ़ पहुंच गई हैं। देश में कोविड के बढ़ते मामलों के बीच, स्थिति लगातार खतरनाक बनी हुई है, जिससे यूनिट के सदस्यों में भी भय की भावना पैदा हो रही है। इस पर एक्ट्रेस मृणाल का कहना है कि हर किसी के दिल में डर है लेकिन काम करना इस समय जरूरी है चुका है। अगर एक्टर काम नहीं करेंगे तो इससे पूरी यूनिट को खामियाजा भुगतना होगा।
शूटिंग में रखी जा रही है हर सावधानीः मृणाल
मृणाल कहती हैं, "जब हमने काम पर वापस जाने का फैसला किया, तो हमने इस स्थिति का अनुमान लगाया था। यह चिंताजनक है लेकिन मुझे अपने निर्माताओं और यूनिट के सदस्यों पर पूरा भरोसा है। यदि हम गाइडलाइन्स का पालन करते हैं और सख्त उपायों को अपनाते हैं, तो हम फिल्म पूरी कर पाएंगे। फिल्म की शूटिंग के दौरान किसी भी समय अनपेक्षित स्थिति बढ़ सकती हैं, लेकिन हम बाहरी दुनिया से संपर्क को कम करने के लिए अपनी पूरी कोशिश करेंगे। हमारे पास सेट पर डॉक्टर और सेनिटरी अधिकारी हैं जो हम पर नजर रखते हैं। इस कठिन समय में, हम बेहतर समय की उम्मीद कर सकते हैं।"
मृणाल ठाकुर को हुई यूनिट मेंबर्स की फिक्र
वे आएगी कहती है, "फिल्म को पूरा करना एक प्राथमिकता है क्योंकि हम कब तक अपने काम को रोक सकते हैं जब की लोग भोजन को अपनी मेज पर रखने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। एक फिल्म अकेले सितारों से नहीं बनती है। पूरी यूनिट परिवार है। मैं घर पर बैठना सेह सकती हूं, लेकिन मुझे पता है कि अगर मैं काम नहीं करूंगी तो मेरी यूनिट को भुगतान या वेतन नहीं मिलेगा।
यह सामूहिक रूप से नैतिक जिम्मेदारी है। क्या यह मुझे भयभीत करता है? हां, थोड़ा डर लगता हैं, लेकिन लोगों पर आर्थिक बोझ इतना अधिक है कि हमें इसे ध्यान में रखना होगा।”
‘निर्भया कांड’ पर बनी नेटफ्लिक्स की भारतीय सीरिज ‘देल्ही क्राइम’ ने 48वें इंटरनेशनल एमी अवाड्र्स में ‘बेस्ट ड्रामा सीरिज’ का अवॉर्ड हासिल किया है। इसका कद ऑस्कर से कम नहीं। सीरिज से जुड़े कलाकारों ने इसकी जीत की वजहों और मेकिंग से जुड़े किस्से दैनिक भास्कर से शेयर किए हैं।
घिनौने अपराध को उसी नृशंस रूप में नहीं दिखाया। डायलॉगबाजी की चालाकी, अश्लीलता, खून की बौछार नहीं थी। वरना वेब सीरीज में वॉयलेंस, सेक्स का सहारा लिया ही जाता है। उससे ऑडिएंस को एंगेज रखना आसान है। हमारे शो ने इनका सहारा नहीं लिया। सच दिखाने के दो तरीके होते हैं। एक हूबहू। दूसरा कलात्मक तरीके से। 'निर्भया कांड’ और अपराधियों को पकड़ने की घटना 7 दिन की है। पर हमने दिखाया इसे सात घंटे में दिखाया। हमारा मकसद था पीड़ित के प्रति संवेदना और सम्मान प्रकट करना। एमी मिलने का कारण यही है।
घिनौनेपन को हूबहू दिखाने का दूसरा तरीका भी होता है। जैसा अनुराग कश्यप की फिल्मों में कहा जाता है। उसे मैं ‘शॉक एंड ऑ’ ट्रीटमेंट कहता हूं। कला घिनौनेपन से परे जाती है। आर्ट भी यकीनन सॉफ्ट पॉवर है। मगर उसका मकसद विश्लेषण को दिखाना है। इसके डायरेक्टर और सिनेमैटोग्राफर का काम डॉक्यूमेंट्री का एहसास दिलाता है। एक शॉट में बड़े-बड़े सीन फिल्माए गए हैं। वह सब आम दर्शकों को महसूस नहीं होता, मगर वह फोटोग्राफी सबको इंप्रेस कर गई। लिहाजा अवॉर्ड तो मिलना मुनासिब है। यह हैरत की बात नहीं है।
कहानी को बड़ी डेलिकेटली हैंडल किया गया है। अपराध का कहीं भी महिमामंडन नहीं है। उसकी गंभीरता कायम रही। हर पहलू को छूने की कोशिश की गई है। रिची ने राइटिंग और डायरेक्शन दोनों में इसका ख्याल रखा है। अपराध को मूल रूप में परोसने की जरूरत नहीं थीं। वह बेरहमी को समाज जानता है। हर बार समाज को आईना दिखाने की जरूरत नहीं। बात मुद्दे की करनी चाहिए। हूबहू दिखाने के लिए न्यूज मीडिया तो है ही। हम लोगों ने जब इसे बनाना शुरू किया था, तब तो यह इंडिपेंडेनटली बन रहा था। तब नेटफ्लिक्स ने इसे नहीं खरीदा था।
बनने के बाद भी जब इसने ‘सनडैंस फिल्म फेस्टिवल’ में जीत हासिल की, तब नेटफ्लिक्स बोर्ड पर आया। वरना पहले तो बस यही था कि रिची मेहता और हम सब एक चार-पांच साल के गहन रिसर्च वाले मैटेरियल पर काम कर रहे थे। वरना किसी को नहीं पता था कि कोई प्लेटफॉर्म आएगा भी। हमारे निर्माता अकीलियन, अपूर्वा,पूजा आदि को भी ट्रस्ट था कि हम कुछ बना लेंगे। चाहे कोई खरीदे न खरीदे। यह करीबन वही था कि हम कुछ अच्छा बनाने चले हैं, यकीनन अच्छा ही होगा। आप ईमानदारी से कोई काम करें तो कहीं न कहीं पहुंचते जरूर हैं।
जयसिंह नामक अपराधी की भूमिका निभाने के लिए उससे संबंधित सारे न्यूज को खंगाला। उसी बॉडी लैंग्वेज से लेकर वह कैसा डिसीजन लेता होगा से लेकर बाकी चीजों को बड़ी बारीकी से ऑब्जर्व किया। यह सब सोचते हुए 15 से 20 दिनों तक कैरेक्टर पर काम किया। शूट से संबंधित मेरा सबसे यादगार किस्सा इंटेरोगेशन सीन है। वह सीन पूरी तरह नाइट में शूट किया गया था। उसको लेकर मैं काफी नर्वस था। दूसरी बात यह कि वह सीन राजेश तैलंग और शेफाली शाह जी के सामने परफॉर्म कर रहा था। उसको लेकर मैं काफी नर्वस था। पर सीन जब फिल्माना शुरू हुआ तो सेट पर डायरेक्टर, क्रू मेंबर्स ने ऐसा माहौल क्रिएट किया कि वह काम आसान हो गया।
सीरीज और असल इवेंट में भी पुलिस असली हीरो हैं। बड़ी तत्परता से उन्होंने अपराधियों को ढूंढ निकाला था। असल जिंदगी में मैं भी कानूनी प्रक्रिया के तहत ही अपराधी को सजा देता। यह शो इसलिए विनर रहा कि इससे जुड़े सभी लोगों ने बड़ा पॉजिटिव माहौल दिया। इसके चलते सभी कलाकार और क्रू मेंबर्स अपना सौ फीसदी दिया। नतीजतन इसने इंडिया को ऑस्कर लेवल का अवॉर्ड दिया है।
निर्भया के दोस्त का रोल निभाना बड़ा ट्रिकी था। किसी से मिलना अलाउड नहीं था। जो राइटिंग मैटेरियल था, उससे ही कैरेक्टर की स्किन में जाना था। देश की राजधानी में आप कहीं जा रहे हो। अचानक पांच लोग हमला करें ऐसा दर्दनाक हादसा हो जाए। फिर उस दिन के बाद से आप क्या सोचोगे, अपने बारे में। कैसे उसके माता-पिता को फेस करोगे। कैसे खुद को देखोगे। बहुत मुश्किल होता है, ऐसे माइंड स्टेट से निकल पाना। कैसे लोगों को डील किया। मैंने इस तरह के केसेज की स्टडी की। पता किया कि इंडिया में ये केसेज क्यों होते हैं। उन सबसे काफी हेल्प मिली।
शूटिंग का यादगार किस्सा पहला दिन था। पहला शॉट ही बोला गया कि नेकेड बॉडी सूट में शूटिंग करनी है। शूट वहीं रियल लोकेशन पर हुई, जहां बिना कपड़ों के निर्भया और उसके दोस्त को फेंका गया था। सिनेमैटोग्राफर ने कहा कि नेकेड बॉडी सूट बड़ा फेक लगेगा। लिहाजा नेकेड ही शूट किया जाए। तब ठंड तो बहुत थी। हम 16 जनवरी को शूट कर रहे थे। फिर भी खुद से ऊपर इस मुद्दे को रखा, जिस पर मुझे काम करने का मौका मिला था। नेकेड ही शूट किया फिर।