Thursday, 31 December 2020

भाग्यश्री-सलमान की BOLD PIC चाहता था फोटोग्राफर, कहा था जबरन करें KISS

भाग्यश्री (Bhagyashree) ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि एक फोटोग्राफर सलमान और मेरी कुछ हॉट तस्वीरें खींचना चाहते थे तो उन्होंने फोटोशूट के समय सलमान को एक कोने में ले जाकर कहा, मैं जब कैमरा सेट अप करूंगा तो तुम उसे पकड़कर किस कर लेना.

from Latest News मनोरंजन News18 हिंदी https://ift.tt/3o5Yv32

Bigg Boss 8 के विनर गौतम गुलाटी को हुआ कोरोना, फैंस बोले- Get Well Soon

बिग बॉस विनर और एक्टर गौतम गुलाटी (Gautam Gulati) इन दिनों लंदन में हैं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर के साथ कोविड 19 पॉजिटिव होने की पुष्टि की है.

from Latest News मनोरंजन News18 हिंदी https://ift.tt/2WWQvWb

नोरा फतेही ने 2020 का आखिरी डांस VIDEO किया शेयर, बोलीं- धमाकेदार होगा नया साल

साल 2020 का आखिरी डांस वीडियो में 'दिलबर गर्ल' यानी नोरा फतेही (Nora Fatehi) अंग्रेजी बीट्स पर जबरदस्त डांस कर रही हैं.

from Latest News मनोरंजन News18 हिंदी https://ift.tt/2Jx7T0F

शिल्पा शेट्टी ने 45 की उम्र में ढाया कहर, ब्‍लैक मोनोकिनी में शेयर की बोल्ड PICS

शिल्पा शेट्टी कुंद्रा (Shilpa Shetty Kundra) इन दिनों गोवा (Goa) में अपने परिवार से साथ छुट्टियां मना रही हैं. लम्बे अर्से बाद शिल्पा ने सोशल मीडिया पर कुछ बोल्ड तस्वीरों को साझा किया है. इन तस्वीरों ने अब इंटरनेट का पारा बढ़ा दिया है.

from Latest News मनोरंजन News18 हिंदी https://ift.tt/3pz8TRi

Entertainment Live: सुशांत केस पर CBI का जवाब, सोनू सूद ने साधा कंगना पर निशान

Entertainment News, 31 December Live Updates: एंटरटेनमेंट जगत में आज काफी कुछ खास है. एंटरटेनमेंट लाइव ब्लॉग के जरिए जानिए फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड, भोजपुरी समेत मनोरंजन जगत से जुड़ी आज की बड़ी खबरों के अपडेट्स.

from Latest News मनोरंजन News18 हिंदी https://ift.tt/3aU7mRR

Wednesday, 30 December 2020

'द कश्मीर फाइल्स' के सेट पर डायरेक्टर को लगी चोट, पैर में हुआ फ्रैक्चर

फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files)' के डायरेक्टर विवेक रंजन अग्निहोत्री ( Vivek Ranjan Agnihotri) सेट पर चोटिल हो गए. उनके दाएं पैर में हेयर लाइन फ्रैक्चर हो गया है.

from Latest News मनोरंजन News18 हिंदी https://ift.tt/3mYruVa

अमिताभ बच्चन ने जब की थी माइकल जैक्‍सन जैसा बनने की कोशिश, बोले- मेरी भूल थी

दिसंबर 1988 में रिलीज हुई मनमोहन देसाई की फिल्म, ‘गंगा जमुना सरस्वती’ में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने एक गाने के लिए माइकल जैक्सन (Michael Jackson) जैसे कपड़े पहन डांस किया था.

from Latest News मनोरंजन News18 हिंदी https://ift.tt/34WvFuv

सपना चौधरी ने 'बलम मने ले जा रे' पर लगाए जबरदस्त ठुमके, वीडियो वायरल

वीडियो में हरियाणा की देसी क्वीन सपना चौधरी (Sapna Chaudhary) जोरदार डांस कर रही हैं. इस गाने को अब तक 1 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुकी है.

from Latest News मनोरंजन News18 हिंदी https://ift.tt/34UauJA

राजू श्रीवास्तव को मिली जान से मारने की धमकी, अमित शाह से लगाई जांच की गुहार

कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) ने इस मामले को गंभीरता से लेने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) सेसे इस प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच करने की मांग की है.

from Latest News मनोरंजन News18 हिंदी https://ift.tt/2MdhCdr

उर्मिला मातोंडकर ने कंगना रनौत पर मारा ताना, बोलीं- सिर पर चोट लगी है क्या?

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने श्री सिद्धिविनायक के दर्शन के बाद कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए मुंबई को अपना प्यारा शहर बताया. ये पोस्ट सोशल मीडिया (Social Media) में देखने के बाद एक्ट्रेस से नेता बनीं उर्मिला मातोंडकर (Urmila Matondkar) ने कंगना पर ताना मारा.

from Latest News मनोरंजन News18 हिंदी https://ift.tt/38JBvAG

Entertainment Live: श्रुति सेठ की हुई सर्जरी, रकुलप्रीत हुईं कोरोना नेगेटिव

Entertainment News 30 December Live Updates: एंटरटेनमेंट जगत में आज काफी कुछ खास है. एंटरटेनमेंट लाइव ब्लॉग के जरिए जानिए फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड, भोजपुरी समेत मनोरंजन जगत से जुड़ी आज की बड़ी खबरों के अपडेट्स.

from Latest News मनोरंजन News18 हिंदी https://ift.tt/2KBOL2h

Tuesday, 29 December 2020

राखीकी मस्ती, सलमान की कमेंट्री, 1 ही वीडियो में रोनित अशरा के दिखे इतने अवतार

हाल ही में पॉपुलर इंस्टाग्राम कंटेंट क्रिएटर रोनित अशरा (Ronit Ashra) ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह राखी सावंत (Rakhi Sawant) अर्शी खान (Arshi Khan) की नकल उतारते दिख रहे हैं. रोनित का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

from Latest News मनोरंजन News18 हिंदी https://ift.tt/3hrjB9J

साउथ के सुपरस्टार राम चरण हुए COVID-19 पॉजिटिव, फैंस को दी जानकारी

राम चरण (Ram Charan) ने सोशल मीडिया पर ये जानकारी देते हुए कहा है कि जो लोग पिछले कुछ दिनों में उनके संपर्क में आए हैं, वह अपना टेस्ट करा लें.

from Latest News मनोरंजन News18 हिंदी https://ift.tt/38LsPtx

अमिताभ बच्चन ने कर डाली बड़ी गलती, सोशल मीडिया पर हाथ जोड़कर मांगी माफी

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने हाल ही में अपनी एक सुंदर तस्वीर के साथ एक कविता शेयर की थी, जिसका उन्होंने क्रेडिट नहीं दिया. इसके लिए उन्हें सोशल मीडिया पर एक महिला से हाथ जोड़कर माफी मांगनी पड़ी. 

from Latest News मनोरंजन News18 हिंदी https://ift.tt/3mWTB7k

अक्षय कुमार ने फीस में किया मोटा इजाफा, 1-2 नहीं बढ़ाए इतने करोड़!

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने अपनी एक्टिंग फीस में बढ़ोतरी की है. उन्होंने अपनी फीस में करोड़ों रुपयों का इजाफा किया है. अक्षय के पास 'अतरंगी रे', 'पृथ्वीराज', 'राम सेतु', 'मिशन लॉयन', 'रक्षा बंधन' जैसी बहुत सी फिल्म में हैं जो आने वाले 2 साल में रिलीज होंगी.

from Latest News मनोरंजन News18 हिंदी https://ift.tt/38F5BFr

खुशी कपूर ने फोटो शेयर कर फ्लॉन्ट किया अपना नया टैटू, बहन अंशुला ने किया कमेंट

फोटो में खुशी कपूर (Khushi Kapoor) फ्लोर पर बैठकर पोज करती नजर आ रही हैं. व्हाइट क्रॉप टॉप, श्रग और पीच कलर के पैंट मेंनजर आ रहीं खुशी कपूर काफी खूबसूरत लग रही हैं. खास बात ये है कि इस फोटो में खुशी कपूर के नए टैटू नजर आ रहे हैं.

from Latest News मनोरंजन News18 हिंदी https://ift.tt/37VS1yo

Entertainment Live: IMDb ने जारी की Coolie No 1 की रेटिंग

Entertainment News, 29 December Live Updates: एंटरटेनमेंट जगत में आज काफी कुछ खास है. एंटरटेनमेंट लाइव ब्लॉग के जरिए जानिए फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड, भोजपुरी समेत मनोरंजन जगत से जुड़ी आज की बड़ी खबरों के अपडेट्स.

from Latest News मनोरंजन News18 हिंदी https://ift.tt/38M2ADn

KBC 12: ऐश्वर्य दुबे ने 3 लाख 20 हजार के सवाल पर क्विट किया शो, ये था सही जवाब

Kaun Banega Crorepati 12- ऐश्वर्य दुबे (Aishwarya Dubey) शो से मात्र 1 लाख 60 हजार रुपए ही जीत पाए. उन्होंने 9 सवालों तक सभी लाइफलाइन का इस्तेमाल कर लिया और 10वें सवाल पर खेल क्विट कर दिया.

from Latest News मनोरंजन News18 हिंदी https://ift.tt/34PFZ7J

BB14: राखी से भिड़ने को तैयार हैं जैस्मिन, कहा- जिस दिन हमारा झगड़ा होगा...

जैस्मिन (Jasmin Bhasin) ने राखी सावंत को चेतावनी दे दी है. दरअसल, राखी सावंत (Rakhi Sawant) अर्शी खान से बात करते हुए जैस्मिन को क्यूट बताती हैं. वह कहती हैं- जैस्मिन इतनी क्यूट क्यों है. इसके जवाब में जैस्मिन कहती हैं- क्योंकि आपका और मेरा कभी झगड़ा नहीं हुआ.

from Latest News मनोरंजन News18 हिंदी https://ift.tt/3aPxHk0

OTT सेंसरशिप के पक्ष में नहीं कोंकणा सेन, बोलीं- इंसान के पास चॉइस करने का हक होना चाहिए कि उसे क्या देखना है

'आप यह बता सकते हैं कि ये फिल्म बच्चों के लिए है, या एडल्ट फिल्म है। उसके बाद इंसान को चॉइस करने का हक होना चाहिए।' यह कहना है एक्ट्रेस कोंकणा सेन शर्मा का, जिनकी फिल्म 'राम प्रसाद की तेरहवीं' 1 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। दैनिक भास्कर से खास बातचीत में कोंकणा ने अपने करियर के कई पहलुओं पर बात की। उनसे हुई बातचीत के अंश:-

Q. OTT की सेंसरशिप पर क्या सोचती हैं?
A. OTT प्लेटफार्म पर सेंसरशिप लाना मुझे तो सही नहीं लगता। मैं सेंसरशिप में बिलीव नहीं करती। आप बता सकते हैं कि ये फिल्म बच्चों के लिए है, या एडल्ट फिल्म है। किस उम्र के लिए सूटेबल है या किसके लिए नहीं। उसके बाद इंसान को चॉइस करने का हक होना चाहिए कि उसे क्या देखना है।

Q. 20 साल के करियर में आपने पैरेलल सिनेमा, मेनस्ट्रीम सिनेमा और वेब सीरीज तक सब कुछ ट्राय कर लिया, किसमें सबसे ज्यादा काम करने में मजा आया?
A. एक्टर के तौर पर मुझे हर तरह का काम करने में मजा आता है। चाहे वह वेब सीरीज हो, जिसमें मेरे किरदार की कई परतें होती हैं और धीरे-धीरे खुलती हैं या फिर शॉर्ट फॉर्मेट जैसे फिल्म या शॉर्ट फिल्म। मुझे हर तरह के रोल निभाना पसंद है।

Q. सिनेमा अब डिजिटल प्लेटफॉर्म पर शिफ्ट होता जा रहा है। इस ट्रेंड को अच्छा मानती हैं या बुरा?
A. मुझे लगता है OTT प्लेटफार्म का ट्रेंड लॉकडाउन के पहले ही शुरू हो चुका था। क्योंकि कई ऐसे शोज हैं, जो OTT प्लेटफॉर्म पर बहुत हिट हुए हैं। हां, लॉकडाउन के दौरान इस ट्रेंड में काफी इजाफा हुआ, क्योंकि सिनेमाघर जाने का ऑप्शन नहीं बचा था। मेरे हिसाब से यह ट्रेंड बहुत फायदेमंद है, क्योंकि अलग-अलग कॉन्सेप्ट पर एक्सपेरिमेंट किया जा रहा है। अच्छा कंटेंट निकलकर आ रहा है। चाहे वो फिल्म हो या फिर वेब सीरीज। आपके पास सभी तरह का कंटेंट देखने का ऑप्शन है। साथ ही OTT की सबसे बड़ी खासियत यह है कि अभी तक यह फॉर्मेट स्टार ड्रिवन नहीं है कि बड़े नाम ही वेब सीरीज में चाहिए। फिल्मों की बात की जाए तो अगर आपकी फिल्म में कोई बड़ा स्टार न हो, तो आपको बजट नहीं मिलता।

Q. आपने हमेशा लीक से हटकर काम किया है। ये सोचा-समझा मूव था या आपको ऑफर ही ऐसे मिले?
A. सच कहूं तो दोनों ही बात सही है। मैं हमेशा से ऐसे रोल करना चाहती हूं, जिससे मैं रिलेट कर पाऊं। अपने किरदार से, स्टोरी से। मुझे अपने रोल्स के साथ एक्सपेरिमेंट करने का मौका तो मिला है, लेकिन कभी ऐसे रोल नहीं ऑफर हुए, जिसमें मैं डेकोरेटिव पीस दिखूं। न ही मेरी ऐसा कुछ करने की इच्छा है।

Q. सोशल मीडिया की बढ़ती निगेटिविटी के बीच आप खुद को कैसे पॉजिटिव रखती हैं?
A. ये परेशानी तो लोग असल जिंदगी में भी फेस करते हैं। मेरा इस नेगेटिविटी से बचने का सबसे अच्छा तरीका है कि मैं सोशल मीडिया ऐप्स पर ज्यादा ध्यान नहीं देती । मुझे जो कुछ कहना होता है मैं कहती हूं। उसके बाद नेगेटिव कमेंट पर ध्यान नहीं देती। मुझे लगता है कि सोशल मीडिया ऐप पर रेगुलेशन होना चाहिए। महिलाओं को रेप और जान से मारने की धमकियां मिलती है, जो कि सही नहीं है।

Q. कोरोना काल से मिली एक सीख जो आप हमसे शेयर करना चाहती हैं?
A. करोना काल में मैने चीजों को पॉजिटिव तरीके से देखना शुरू किया। जिंदगी में नकारात्मकता की जगह सकारात्मकता को अपनाने की कोशिश की। साथ ही इस मुश्किल घड़ी ने मुझे यह भी बता दिया कि हम कितने खुशनसीब हैं और हमारे पास कितनी सुविधाएं हैं। इस कठिन घड़ी में लोग हमसे भी ज्यादा परेशान हुए हैं। हजारों प्रवासी मजदूर अपने घरों की ओर लौटे हैं। ये सब देखकर जिंदगी के प्रति आभार का भाव आ गया है। इस दौरान मैंने अपनी ड्राइविंग स्किल्स को निखारा। अपने बेटे के साथ समय बिताया। हम सबने मिलकर एक कुत्ते को अडॉप्ट किया।

Q. 2021 में कोंकणा अपने किस नए टैलेंट से दर्शकों को चौंकाने वाली हैं?
A. 1 जनवरी को मेरी फिल्म 'रामप्रसाद की तेरहवीं' रिलीज होने वाली है। उसका इंतजार रहेगा। उसके बाद डायरेक्टर निखिल आडवाणी के साथ एक वेब सीरीज में काम किया है, जिसका नाम मुंबई डायरीज 26/11 है । वो भी जल्द ही OTT पर रिलीज होगी। इसके अलावा नीरज घेवान के साथ भी मैंने एक शॉर्ट फिल्म बनाई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Konkona Sen; Konkona Sen Interview to Dainik Bhaskar; Speaks On OTT Platforms Censorship and Ramprasad Ki Tehrvi Movie


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3pzEaDx

Bye Bye 2020: लॉकडाउन में रिलीज़ हुईं ये वेब सीरीज, क्या आपने इन्हें देखा

कोरोना वायरस (Coronavirus) ने 2020 में लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंस की शुरुआत की है. सिनेमाघर बंद हो गए. इस बीच, लोगों ने मनोरंजन के लिए ओटीटी पर अपना ध्यान केंद्रित किया. लोग घर पर रहे और कई पॉपुलर वेबसीरीज (Popular Webseries of 2020) देखीं.

from Latest News मनोरंजन News18 हिंदी https://ift.tt/38GPHKv

Monalisa ने साड़ी में किया डांस, मिर्ची लगी तो गाने पर मचाया धमाल, Video Viral

मोनालिसा (Monalisa) का एक डांस वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर खूब धमाल मचा रहा है, जिसमें भोजपुरी फिल्मों (Bhojpuri Films) की 'क्वीन' बॉलीवुड सॉन्ग पर डांस मूव्ज दिखाती नजर आ रही हैं.

from Latest News मनोरंजन News18 हिंदी https://ift.tt/34RKdf0

Monday, 28 December 2020

SCOOP: Akshay Kumar INCREASES his acting fees from Rs. 117 to 135 crores for films slated to release in 2022

If there is one man who is working every single day of his life, it’s Akshay Kumar. When not on the sets, the superstar is listening to scripts and on a signing spree setting his line-up of releases for not just 2021 but also 2022. Bollywood Hungama has exclusively discovered that the actor, who has his dates blocked for the next one year, has decided to hike his acting fees further due to excessive demand in the market.

SCOOP Akshay Kumar INCREASES his acting fees from Rs. 117 to 135 crores for films slated to release in 2022

“Over the last few months in the lockdown, Akshay Kumar has gradually hiked his fees from 99 crores to 108 crores and finally settled in on 117 crores for the films he signed recently. Every producer wants to have Akshay on board, considering his low risk, low budget, and assured return model, leading to excessive demand in the market. Akshay too has followed the economic formula of higher the demand, higher the price, as with every film offer coming his way, he hiked his fees. For the films which are slated for a 2022 release, Akshay will charge a bomb of Rs 135 crores per film” a source told Bollywood Hungama, adding further that the upfront charging of fees won’t act as a burden on his films.

“The production budget of most Akshay Kumar films will be in the range of Rs. 35 to 45 crores, in addition to 15 crores more for print and publicity, taking the total in the range of Rs. 50 to 60 crores. Taking the number of his acting fees into account, the overall budget of his films would be in the range of 185 to 195 crores. Doing a backward calculation in the account, his films earn approximately 80 to 90 crores from the sale of satellite and digital, whereas 10 crores more comes from the sale of music rights, leaving an amount in the range of Rs. 95 to 100 crores for recovery from theatres, meaning lifetime box-office collections of Rs. 210-220 crores in India. This isn’t as big a number for him to achieve, given his stardom and trust among the audience. And in 2021, it’s a rather easy number for a superstar like Akshay,” the source further told Bollywood Hungama, explaining the low risk, assured return model of Akshay Kumar.

The actor has however given a special discount to his producer friend, Sajid Nadiadwala, by charging around 20% below his market rate, since Sajid is planning to mount the film on a bigger scale, resulting in a bigger production budget than his other films. “Akshay doesn’t want to burden his film with unrealistic expectations, and the films which warrant a bigger budget, he is open to negotiating on his acting fees in tandem with the hike in the budget, however, will make up for the same by asking for a share in profit. He knows the box-office market as also his appeal among the audience, and setting realistic targets for film to be a rather safe venture,” the source concluded.

Akshay’s upcoming films include Sooryavanshi, Atrangi Re, Prithviraj, Ram Setu, Mission Lion, Raksha Bandhan, and many more.

Also Read: SCOOP: After Ajay Devgn, even Akshay Kumar says “NO” to Suheldev over script and date concerns



from Latest Bollywood News | Hindi Movie News | Hindi Cinema News | Indian Movies | Films - Bollywood Hungama https://ift.tt/2WNmBDE

शादी के बाद फ्लाइट में Ex-BF कुशाल से टकराईं गौहर खान, एक्टर बोले- हाय किस्मत

शादी के दो दिन बाद ही गौहर खान (Gauahar Khan Wedding) अपने काम पर निकल गई हैं. हाल ही में गौहर एयरपोर्ट पर स्पॉट की गई थीं. जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. अब गौहर खान के एक्स बॉयफ्रेंड कुशाल टंडन (Kushal Tandon) ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसके जरिए उन्होंने गौहर को शादी की मुबारकबाद दी है.

from Latest News मनोरंजन News18 हिंदी https://ift.tt/2WPEORm

महामारी के दौर में कंपनियों ने भारतीय दर्शकों के लिए कंटेंट पर 3,800 करोड़ रुपए खर्च किए

क्रिसमस के दिन अमेजन की स्ट्रीमिंग सर्विस पर रिलीज हुई फिल्म ‘कुली नंबर-1’ बॉलीवुड में आ रहे बदलाव का नया संकेत है। महामारी के कारण सिनेमाघरों के बंद होने से लगभग 18 हजार करोड़ रुपए की हिंदी फिल्म इंडस्ट्री ने स्ट्रीमिंग का रास्ता पकड़ा है। रिसर्च फर्म फॉरेस्टर के अनुसार इस साल 28 बड़े सितारों की फिल्में सीधे स्ट्रीमिंग पर रिलीज हुईंं।

पिछले साल ऐसी एक भी नहीं थी। स्ट्रीमिंग की बढ़ती जरूरत के मद्देनजर नेटफ्लिक्स, अमेजन और हॉटस्टार जैसी कंपनियां भारत में खूब पैसा लगा रही हैं। फॉरेस्टर के अनुसार 2020 में इन कंपनियों ने भारतीय दर्शकों के लिए कंटेंट पर करीब 3,800 करोड़ रुपए खर्च किए हैं। यह 2019 से 700 करोड़ रुपए अधिक है।

नेटफ्लिक्स ने बताया कि उसने भारत में पिछले दो साल में 50 फिल्मों और शो के निर्माण पर लगभग 2,900 करोड़ रुपए खर्च किए हैं। इनमें 34 हिंदी फिल्में शामिल हैं। डिज्नी प्लस ने भी लॉकडाउन के दौरान अप्रैल में हॉटस्टार में विलय के साथ अपनी शुरुआत की है। वैसे, बॉलीवुड में बनने वाली फिल्मों के मुकाबले स्ट्रीमिंग में रिलीज फिल्में अब भी कम संख्या में हैं।

अर्नेस्ट यंग की एक रिपोर्ट के अनुसार पिछले साल बॉलीवुड में 1,800 या सप्ताह में औसतन 35 फिल्मों का निर्माण हुआ था। घरेलू सिनेमाघरों में इन फिल्मों के रिलीज होने से लगभग 11 हजार करोड़ रुपए की आमदनी हुई थी। भारतीय फिल्म इंडस्ट्री आय के लिए लंबे समय से थिएटरों में रिलीज पर निर्भर रहती है।

केपीएमजी के अनुसार महामारी के बीच थिएटरों बंद होने से आय 75 प्रतिशत कम हुई है। अक्टूबर में थिएटर खुलने के बाद भी इसमें राहत नहीं मिली है। नई फिल्में रिलीज न होने से देश की सबसे बड़ी मल्टीप्लेक्स चेन पीवीआर को ही सितंबर में समाप्त हुई तिमाही में 184 करोड़ रुपए का नुकसान हो चुका था। इस हाल में बॉलीवुड के लिए स्ट्रीमिंग सर्विस बड़े विकल्प के तौर पर उभरी है।

अब एक ही तरह के कंटेंट की रणनीति धीरे-धीरे विदा हाे रही है
बॉलीवुड कंटेंट में स्ट्रीमिंग सेवाओं के पैसा लगाने से क्रिएटिविटी को बढ़ावा मिला है। कंटेंट में विविधता भी आ रही है। हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘शकुंतला देवी’ के प्रोड्यूसर विक्रम मल्होत्रा कहते हैं, ‘एक ही तरह के कंटेंट की रणनीति धीरे-धीरे विदा हो रही है।’ रोमांटिक और एक्शन हीरो फिल्मों की बजाय अधिक शो और फिल्में महिलाओं, युद्ध और अन्य विषयों पर केंद्रित हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बॉलीवुड कंटेंट में स्ट्रीमिंग सेवाओं के पैसा लगाने से क्रिएटिविटी को बढ़ावा मिला है। कंटेंट में विविधता भी आ रही है।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/38FVUXi

Live: गौहर को Ex-BF कुशाल ने दी शादी की बधाई, रजनीकांत अस्पताल से डिस्चार्ज

Entertainment Live Blog 28 December: एंटरटेनमेंट जगत में सोमवार को काफी कुछ कुछ खास है. एंटरटेनमेंट लाइव ब्लॉग के जरिए जानिए फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड, भोजपुरी समेत मनोरंजन जगत से जुड़ी आज की बड़ी खबरों के अपडेट्स.

from Latest News मनोरंजन News18 हिंदी https://ift.tt/3rAM4Pc

रिभु दासगुप्ता की नई फिल्म में अंडरकवर एजेंट बनेंगी परिणीति चोपड़ा

फिल्म ‘द गर्ल ऑन द ट्रेन ('The Girl on the Train)’ के निर्देशक रिभु दासगुप्ता (Ribhu Dasgupta) की अगली फिल्म में एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) अंडरकवर एजेंट की भूमिका निभाएंगी. फिल्म के शीर्षक को लेकर अब तक कोई खुलासा नहीं किया गया है.

from Latest News मनोरंजन News18 हिंदी https://ift.tt/37SiLzN

किसान आत्‍महत्‍या और उनके आंदोलनों के मुद्दों पर बन रही है जॉन अब्राहम की 'सत्यमेव​​​​​​​ जयते 2', बनारस के गंगा घाट पर शूट हुआ फिल्म का मुख्य गाना

एक्टर जॉन अब्राहम इन दिनों यूपी में अपनी फिल्म 'सत्यमेव जयते-2' की शूटिंग कर रहे हैं। फिल्म के प्रॉडक्शन से जुड़े लोगों ने बताया कि, यह फिल्म मुख्‍य रूप से किसान आत्‍महत्‍या और उनके आंदोलनों को समर्पित है। भ्रष्ट नेताओं और उनके विभिन्‍न घोटालों के साथ भी इस फिल्म की कहानी के तार जुड़े हुए हैं। वे मेन स्‍टोरी के सब प्लॉट हैं। इसलिए फिल्म के अहम सीक्वेंस बनारस में शूट किए गए हैं।

सेट पर मौजूद यूनिट के एक मेंबर ने बताया, "जॉन अब्राहम ने खादी जैकेट वाले गेटअप में फिल्‍म का अहम सॉन्ग बनारस में शूट किया है। वो फिल्‍म में एक सोशल एक्टिविस्ट के रोल में हैं, जो एक पॉलिटिकल पार्टी से भी जुड़ा हुआ है। इसमें विजय कुमार और राजेंद्र गुप्‍ता किसान के किरदार में हैं। जॉन अब्राहम उन्‍हें इंसाफ दिलाने वाले युवक बने हैं। उसमें राष्‍ट्रवाद की भावना भी भरी है। फिल्म में वे ढेरों भ्रष्ट नेताओं की पोल भी खोलता है। साथ ही उसे इस बात का मलाल है कि भारत कृषि प्रधान देश है, फिर भी यहां के ज्यादातर किसानों की हालत इतनी खराब क्‍यों है। जॉन का किरदार फिल्म में किसानों की दशा बेहतर करने की मुहिम चलाता है।

बनारस के गंगा घाट पर सॉन्ग सीक्वेंस किया है शूट
सूत्रों ने बताया कि बनारस के गंगा घाट पर उसी मुहिम के आगाज वाले सॉन्ग सीक्वेंस को शूट किया गया है। इसकी कोरियोग्राफी आदिल शेख ने की है। यह गाना एक सत्याग्रह जैसा शुरू होता है। इसमें किसान की बिरादरी और आम जनता भी जॉन का साथ देती है। बनारस से पहले लखनऊ में फिल्‍म की लगातार शूटिंग हो रही थी। वहां स्टेट पॉलिटिक्स और भ्रष्ट नेताओं को सबक सिखाने वाले हिस्‍से फिल्‍माए गए हैं।

दूसरे पार्ट में भी जॉन के एक्‍शन का लेवल बहुत ऊंचा होगा
फिल्‍म के डायरेक्‍टर मिलाप झावेरी से जब पूछा गया कि क्‍या फिल्म में जॉन अब्राहम के टिपिकल फैंस के लिए मार धाड़ और एक्‍शन नहीं है? इस पर उन्होंने कहा, "पिछले पार्ट के मुकाबले यहां तीन गुना ज्यादा एक्‍शन है। वहां तो जॉन ने सिर्फ टायर को फाड़ा और सेलफोन को अपने हाथ से चूर-चूर किया था। यहां अंदाजा लगा सकते हैं कि दूसरे पार्ट में भी जॉन के एक्‍शन का लेवल कितना ऊंचा होगा।"

जॉन के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
जॉन के करीबियों ने उनके अपकमिंग शेड्यूल के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा, "जनवरी में वो पहले 'पठान' की शूटिंग पर जुटेंगे। फिर फरवरी में मोहित सूरी की 'एक विलेन 2' को मुंबई में पूरा करेंगे। अप्रैल में वो फिर 'पठान' के अगले शेड्यूल के लिए अबुधाबी की उड़ान भरेंगे। जॉन 'सत्यमेव जयते' और 'एक विलेन' के अलावा 'सरफरोश' का सीक्वल भी करने वाले थे, लेकिन बाद में उन्होंने इसे न कर दिया। ऐसे में डायरेक्‍टर जॉन मैथ्यू मत्थान अब आयुष्मान खुराना और राजकुमार राव में से किसी को अप्रोच करेंगे। वो विक्‍की कौशल को भी बोर्ड पर लाने को राजी हैं। जॉन मैथ्यू ने इसकी वजह बताते हुए कहा कि मेरा लीड एक्टर 26 साल का लगना चाहिए। ये तीनों नाम वेट शेड कर लें तो वैसे ही लगेंगे। फिल्म में यह वह किरदार खालिस्‍तानियों को सबक सिखाता नजर आएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
John Abraham's 'Satyameva Jayate 2' based on issues of farmer suicides and his movements


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3pFaFAD

Sunday, 27 December 2020

सलमान खान ने फैमिली और करीबी दोस्तों के साथ फॉर्महाउस पर सेलिब्रेट किया 55वां जन्मदिन, सोशल मीडिया पर वीडियो और फोटो हुईं वायरल

एक्टर सलमान खान आज अपना 55वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। उन्होंने कहा है कि इस बार वे अपने बर्थडे पर कोई पार्टी नहीं करेंगे। हालांकि उन्होंने अपनी फैमिली और करीबी दोस्तों के साथ पनवेल फॉर्महाउस पर छोटे रूप में अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया। इस सेलिब्रेशन की वीडियो और कुछ फोटो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

##

वायरल फोटोज में सलमान केक कट करते दिखाई दे रहे हैं। फोटोज में सलमान के साथ उनके बॉडीगार्ड भी नजर आ रहे हैं। कोरोना का ध्यान रखते हुए उनके साथ बर्थडे सेलिब्रेट करते समय सभी लोगों ने मास्क पहन रखा था और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी किया। सलमान के जन्मदिन पर उनके फैंस भी उन्हें सोशल मीडिया पर शुभकामनाएं दे रहे हैं।

फैंस इस तरह दे रहे शुभकामनाएं

## ## ##

सलमान की फैंस से अपील
बता दें कि, सलमान ने अपने बर्थडे पर एक मैसेज शेयर कर अपने फैंस से एक अपील की है। सलमान ने अपने मैसेज में लिखा, "मेरे जन्मदिन पर फैंस का प्यार और स्नेह सालों से जबरदस्त रहा है। लेकिन इस साल मेरा विनम्र आग्रह है कि कोविड महामारी और सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए मेरे घर के बाहर भीड़ न लगाएं। मास्क पहनो, सैनेटाइज करो। सोशल डिस्टेंस मेंटेन रखो। इस वक्त मैं गैलेक्सी में नहीं हूं।"



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Salman Khan celebrates his 55th birthday at farmhouse with close friends, photos goes viral on social media


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2JkGZZM

रजनीकांत कब होंगे हॉस्पिटल से डिस्चार्ज? भाई सत्य नारायण ने दी पूरी जानकारी

रजनीकांत (Rajinikanth) ब्लड प्रेशर संबंधी समस्याओं के कारण हैदराबाद के अपोलो अस्पताल में भर्ती हैं, जहां उनका इलाज चल रहा है. वहीं, रजनीकांत के चाहने वालों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है.

from Latest News मनोरंजन News18 हिंदी https://ift.tt/3pkaM4a

क्या तीसरी बार पिता बनने वाले हैं शाहिद कपूर? जानें क्या बोलीं पत्नी मीरा...

तीसरी बार मां बनने के सवाल का जवाब देते हुए मीरा राजपूत (Mira Rajput) ने 'ना' कहा और हंसी के एक्सप्रेशन वाला इमोजी भी पोस्ट किया. वहीं कुछ यूजर्स ने मीरा राजपूत से उनके बॉलीवुड में एंट्री को लेकर सवाल किया और इसके जवाब में भी मीरा ने ना ही कहा.

from Latest News मनोरंजन News18 हिंदी https://ift.tt/38S8ov9

आलिया भट्ट ने रणबीर और कपूर फैमिली के लिए रखी क्रिसमस पार्टी, शेयर की PHOTOS

आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने रणबीर (Ranbir Kapoor) और कपूर फैमिली के लिए क्रिसमस डिनर का आयोजन किया. इस दौरान भी दोनों साथ ही साथ नजर आए. इस छोटे से सेलिब्रेशन में आलिया के माता-पिता महेश भट्ट-सोनी राजदान और बहन शाहीन भट्ट भी नजर आईं.

from Latest News मनोरंजन News18 हिंदी https://ift.tt/3nSmp22

सलमान खान ने बर्थडे पर की खास अपील, घर के बाहर फैंस के लिए लगाया नोटिस

सलमान खान (Salman Khan) के फैन हर साल उन्हें बर्थडे विश करने के लिए उनके घर के बाहर भीड़ इकट्ठा करके खड़े हो जाते हैं, लेकिन इस साल कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते सलमान खान पहले ही सतर्क हो गए हैं.

from Latest News मनोरंजन News18 हिंदी https://ift.tt/2M4OIMx

रिसेप्शन में झल्ला-वल्लाह सॉन्ग पर नाचीं गौहर खान, ब्राइडल लुक में छाया वीडियो

गौहर खान (Gauahar Khan Zaid Darbar Wedding) का एक वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपनी शादी की रिसेप्शन पार्टी में नजर आ रही हैं. इस वीडियो में गौहर खान के चेहरे पर शादी की खुशी साफ देखी जा सकती है.

from Latest News मनोरंजन News18 हिंदी https://ift.tt/38GToA9

पेरेंट्स को दूसरों की मदद करते देख सलमान खान को आया था बीइंग ह्यूमन फाउंडेशन का आइडिया, ये है इसके पीछे की कहानी

सलमान खान 27 दिसंबर को 55 साल के हो गए हैं। अपनी दरियादिली के लिए मशहूर सलमान एक चैरिटी फाउंडेशन चलाते हैं जिसका नाम बीइंग ह्यूमन है। यह फाउंडेशन 2007 में बना। बताया जाता है कि सलमान बचपन से अपने पेरेंट्स को दूसरों की मदद करते देखते थे, इसी वजह से उनका चैरिटी की तरफ रुझान हुआ और उन्होंने इस फाउंडेशन की नींव रखी।

क्या करता है फाउंडेशन

बीइंग ह्यूमन बच्चों के स्वास्थ्य और शिक्षा समेत तमाम लोगों की बीमारियों और मुश्किल घड़ी में आर्थिक मदद करता है। सलमान अभी तक सलमान बीइंग ह्यूमन के माध्यम से बच्चों के स्वास्थ्य, हार्ट सर्जरी और शिक्षा पर करोड़ों रुपए खर्च कर चुके हैं।

क्या है फाउंडेशन का रेवेन्यू मॉडल

यह फाउंडेशन अलग रेवेन्यू मॉडल पर काम करता है। लोगों से डोनेशन लेने के बजाए बीइंग ह्यूमन के कपड़े ऑनलाइन और स्टोर पर बेचकर पैसे जुटाए जाते हैं। सेल्स का कुछ प्रतिशत हिस्सा बेसहारा लोगों की मदद के लिए खर्च किया जाता है। बीइंग ह्यूमन के पास पैसे कपड़े बेचकर आते हैं, जिसके लिए इसका मंधाना इंडस्ट्री लिमिटेड के साथ टाईअप है। मंधाना की एनुअल रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी के कुल 17 बीइंग ह्यूमन स्टोर, 6 फ्रेंचाइजी आउटलेट, 99 स्टोर-इन-स्टोर, 60 डिस्ट्रीब्यूटर और 100 इंटरनेशनल आउटलेट हैं, जो बीइंग ह्यूमन के कपड़े बेचते हैं।

सलमान करते हैं प्रमोशन

जब से इस फाउंडेशन की स्थापना हुई है तब से इसके प्रमोशन का जिम्मा खुद सलमान ने ही उठाया है। वह ज्यादातर मौकों पर बीइंग ह्यूमन के ही कपड़ों में दिखाई देते हैं। यहां तक कि अपने दोस्तों और करीबियों को भी बीइंग ह्यूमन के कपड़े ही गिफ्ट करते हैं।कई बार फैशन शो के जरिए भी बीइंग ह्यूमन के कपड़ों को प्रमोट करते देखा गया है जिसमें बॉलीवुड के कई स्टार्स रैम्प वॉक करते दिखाई दिए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
how salman khan's being human foundation started, know its interesting love story


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2KVeqCI

Live: बर्थडे पर सलमान की फैंस से अपील, रणवीर सिंह ने महेश बाबू संग किया शूट

Entertainment Live Blog 27 December: एंटरटेनमेंट जगत में रविवार को काफी कुछ कुछ खास है. एंटरटेनमेंट लाइव ब्लॉग के जरिए जानिए फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड, भोजपुरी समेत मनोरंजन जगत से जुड़ी आज की बड़ी खबरों के अपडेट्स.

from Latest News मनोरंजन News18 हिंदी https://ift.tt/2WNJdEo

HBD: सलमान खान के दादा भी थे दबंग, DIG रहते हुए कभी नहीं पहनी पुलिस की वर्दी

सलमान खान (Salman Khan) का जैसा व्यक्तित्व है, वैसा ही कभी उनके दादाजी अब्दुल रशीद खान (Abdul rashid khan) का हुआ करता था. सलमान के दादाजी कभी अपनी रिवॉल्वर अपने पास नहीं रखते थे और न ही कभी उन्होंने अपने घर पर ताला लगाया.

from Latest News मनोरंजन News18 हिंदी https://ift.tt/2KtcykX

Happy Birthday: जहां हुआ था सलमान का जन्म, उस नर्सिंग होम को संजोया जा रहा है

Happy Birthday Salman Khan: इंदौर में सलमान खान के घर पर भी इस बार कोई सेलीब्रेशन नहीं होगा. कोरोना के चलते उनके परिवार के लोग भी गेदरिंग के मूड में नहीं हैं. हालांकि कल्याणमल नर्सिंग होम, जहां उनका जन्म हुआ था, उसे जरूर सलमान खान की याद के रुप में संजोया जा रहा है.

from Latest News मनोरंजन News18 हिंदी https://ift.tt/3nTzyaW

सलमान को 19 साल की उम्र में हुआ था पहला प्यार, अशोक कुमार की नातिन शाहीन के दीदार के लिए घंटों खड़े रहते थे कॉलेज के बाहर

सलमान खान की लव लाइफ हमेशा से चर्चा में रही है। उनकी लाइफ में कई लड़कियां आई और गईं लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनकी पहली गर्लफ्रेंड कौन थी? जसीम खान की लिखी सलमान की बायोग्राफी 'बीइंग सलमान' में उनकी उस पहली गर्लफ्रेंड और उससे जुड़े पूरे वाकये का जिक्र किया है, जिसकी कभी बात नहीं होती। वो कौन थी, कैसे दोनों मिले, कैसे अलग हुए और कौन था जिसकी वजह से ये रिश्ता बनकर भी टूट गया। जसीम की बुक के उन्हीं पन्नों से हम आपके लिए लाए हैं यह लव स्टोरी।

शाहीन जाफरी थी सलमान की पहली गर्लफ्रेंड

पेशे से मॉडल रहीं शाहीन जाफरी सलमान का पहला प्यार थीं। शाहीन अपने जमाने के सुपर स्टार अशोक कुमार की नातिन हैं। अशोक कुमार की बेटी भारती ने फिल्म अभिनेता सईद जाफरी के भाई हामिद जाफरी से दूसरी शादी की। हामिद-भारती की दो बेटियां हुईं जेनिव (आडवाणी) और शाहीन जाफरी। यह प्रेम कहानी उस दौर की है, जब सलमान फिल्म स्टार नहीं बने थे और मुंबई के सेंट जेवियर कॉलेज में सेकंड ईयर के स्टूडेंट थे।

शाहीन के कॉलेज के बाहर खड़े रहते थे सलमान

सलमान 19 साल के थे जब, वो शाहीन जाफरी के साथ थे। उन दिनों उनकी लाल रंग की स्पोर्टस कार अक्सर सेंट जेवियर्स कॉलेज के बाहर खड़ी देखी जाती थी, क्योंकि वहां शाहीन पढ़ाई कर रही थीं। सलमान की दीवानगी देखकर शाहीन उनसे इंप्रेस हो गईं। दोनों एक-दूसरे का हाथ थामने को तैयार थे। सलमान के परिवार वालों को भी शाहीन बेहद पसंद थीं लेकिन तभी संगीता बिजलानी दोनों के रिश्ते के बीच आ गईं।

दरअसल, सलमान और शाहीन मुंबई के एक हेल्थ क्लब में जाते थे जहां संगीता भी आती थीं। इसी दौरान संगीता और सलमान की दोस्ती हुई और ये दोनों एक दूसरे के करीब आ गए। शाहीन की ‘कैथे पैसिफिक एयरलाइंस’ में नौकरी लग गई थी और वह सलमान से दूर चली गईं। इधर, सलमान संगीता से शादी को बेकरार थे। दोनों की शादी के कार्ड तक छप चुके थे लेकिन संगीता शादी से पीछे हट गईं और ये रिश्ता यहीं खत्म हो गया। हालांकि ब्रेकअप के बाद भी सलमान और संगीता आज भी अच्छे दोस्त हैं। दोनों एक दूसरे के सुख-दुख में हमेशा खड़े नजर आते हैं।

संगीता के बाद सोमी अली, ऐश्वर्या राय, कटरीना कैफ भी सलमान की जिंदगी में आईं लेकिन इन सभी से सलमान का ब्रेकअप हो आया। इन दिनों सलमान रोमानिया की मॉडल और एक्ट्रेस यूलिया वंतुर के साथ रिलेशनशिप में हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
interesting facts about salman khan's love life, know who is his first girlfriend


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3pt2De2