Saturday, 26 June 2021

अदा शर्मा की अजीबो-गरीब फोटोज वायरल, पूछा ऐसा सवाल कि चकराया यूजर्स का दिमाग, क्या आप दें सकते हैं जवाब?

फिल्म 'कमांडो' (Commando) फेम एक्ट्रेस अदा शर्मा (Adah Sharma) के कई प्रोजेक्ट कोरोना (Corona) महामारी की वजह से रुक गए हैं. इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर वो लगातार एक्टिव रहती हैं और अपने पोस्ट से हर बार सुर्खियां बटोर लेती हैं. सोशल मीडिया पर अक्सर अपने अजीबो-गरीब फैशन सेंस और फोटाज के कारण वो चर्चा में भी आ जाती हैं. एक बार ‌फिर वो अपनी लेटेस्ट फोटोज (Adah Sharma Photos) से तहलका मचा रही हैं. अदा की पिक्स और उसके साथ पूछे गए सवाल से यूजर्स का दिमाग चकरा गया है. इन फोटोज में अदा शर्मा का अंदाज और ड्रेसअप एकदम अलग हैं. कोई इन्हें पसंद कर रहा है तो कोई पूछ रहा है क्या हुआ आपको? देखिए उनकी वायरल हो रही फोटोज...

from Latest News मनोरंजन News18 हिंदी https://ift.tt/3vWUEsu

No comments:

Post a Comment