Monday, 6 December 2021

सायंतनी घोष ने BF अनुग्रह संग रचाया ब्याह, साड़ी में लिए सात फेरे, देखें शादी की पहली PIC

Sayantani Ghosh-Anugrah Tiwari Wedding: सायंतनी घोष (Sayantani Ghosh) ने अपने बॉयफ्रेंड अनुग्रह तिवारी (Anugrah Tiwari) के साथ कोलकाता में शादी की. इस शादी में उनके परिवार और कुछ करीबी ही शामिल हुए. सायंतनी और अनुग्रह ने एक निजी समारोह में सात फेरे लिए. जिसकी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. सायंतनी ने खुद अपनी शादी की तस्वीरें शेयर करते हुए ये खुशखबरी शेयर की है. फोटो शेयर करते हुए सायंतनी लिखती हैं- 'और ऐसे ही मैं मिस से मिसेज बन गई.'

from Latest News मनोरंजन News18 हिंदी https://ift.tt/3xUt6GK

No comments:

Post a Comment