Saturday, 27 November 2021

Bappi Lahiri B’day: इस हॉलीवुड सिंगर को देख बप्पी लहिरी सोचते थे कि काश मेरे पास पैसा होता ! पढ़िए गोल्डेन सिंगर की कहानी

बप्पी दा बप्पी लहरी (Bappi Lahiri) बॉलीवुड के एक ऐसे मशहूर संगीतकार और गायक है जिनका जिक्र आते ही मस्ती में डूबे, सोने के गहनों से लदे-फदे शख्स की तस्वीर उभर आती है. लेकिन आपको बता दें कि बप्पी दा ने ही इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के म्यूजिक को नए दौर से परिचय करवाया था. जिस दौर में लोग रोमांस से भरे गाने सुनते थे, उस दौर में उन्होंने डिस्को डांस से इंट्रोड्यूस करवाया. अपनी नई और मस्त धुनों और गानों से कई फिल्म को सफल बनाने वाले बप्पी ने सफलता हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत की है.

from Latest News मनोरंजन News18 हिंदी https://ift.tt/30ZB6K6

No comments:

Post a Comment