'गुम है किसी के प्यार में' (Ghum Hai Kisike Pyaar Mein Written Update) 30 नवबंर, सोमवार को दिखाया गया कि अश्विनी भवानी से कहती है कि वो सई को उसकी गलती के लिए डांट सकती है लेकिन अच्छे कामों की भी तारीफ होनी चाहिए. इधर सई अपने कमरे में रो रही होती है. विराट उसके पास स्नैक्स लेकर जाता है और उसका मूड ठीक करने की कोशिश करता है. भवानी से अश्विनी कहती है कि फिलहाल दोनों को कुछ दिन अलग-अलग कमरों में रहने देना अभी बेहतर होगा. दोनों को अलग-अलग रहने से एक दूसरे से प्यार का एहसास होगा.
from Latest News मनोरंजन News18 हिंदी https://ift.tt/31fm6s0
No comments:
Post a Comment