Thursday, 2 December 2021

Kashmera Shah B’day Spl: छोटे पर्दे से किया करियर शुरू, बड़े पर्दे पर अपनी अदाओं से लगाई आग

एक्ट्रेस कश्मीरा शाह आज (2 दिसंबर) 50 साल (Kashmera Shah Birthday) की हो गई हैं, मगर उनकी तस्वीरों को देखकर ऐसा लगता है कि उनके लिए उम्र महज एक आंकड़ा है. उनके जन्मदिन के मौके पर फैंस उन्हें बधाई दे रहे हैं (Happy Birthday Kashmera Shah). कश्मीरा जब शादीशुदा थीं, उसी वक्त उन्होंने कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) को डेट किया था. एक्ट्रेस ने हिन्दी फिल्मों के अलावा तेलुगू, तमिल, मराठी और भोजपुरी फिल्मों में भी काम किया है. कश्मीरा शाह ने कृष्णा अभिषेक के साथ कई रियलिटी शोज में भी भाग लिया है.

from Latest News मनोरंजन News18 हिंदी https://ift.tt/3xSnL2I

No comments:

Post a Comment