नीलिमा अजीम (Neelima Azeem) दूरदर्शन के जमाने में ‘फिर वही तलाश’ में एक बबली लड़की के किरदार में छा गई थीं. इसके अलावा ‘आम्रपाली’,’शांति’, ‘सांस’, ‘जुनून’ जैसे धारावाहिक में काम कर दर्शकों की चहेती एक्ट्रेस बन गई थीं. नीलिमा ने कई फिल्मों में भी शानदार काम किया है. जैसे ‘सड़क’, ‘सलीम लंगड़े पे मत रो’, ‘इश्क-विश्क’, ‘ब्लैकमेल’, ‘सूर्यवंशम’ जैसी फिल्मों में काम किया. शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और ईशान खट्टर (Ishaan Khattar) की मां नीलिमा आज अपना 63वां जन्मदिन मना रही हैं.
from Latest News मनोरंजन News18 हिंदी https://ift.tt/3d6WZtQ
No comments:
Post a Comment