महान पहलवान और फिल्म अभिनेता दारा सिंह का आज के ही दिन जन्म (Birth Anniversary Of Dara Singh) हुआ था. दारा सिंह ने अपने फिल्मी करियर में कई सारी हिट फिल्में की. रामानंद सागर द्वारा निर्मित टीवी सीरियल ‘रामायण’ (Ramayan) में दारा सिंह ‘हनुमान’ (Hanuman) का जीवंत अभिनय कर हमेशा के लिए लोगों के दिलों में बस गए. अगर बात उनकी कुश्ती की करें तो कहा जाता है कि उन्होंने अपने पहलवानी के दौर में कभी भी कोई मुकाबला नहीं हारा. दारा सिंह के नाम से उस जमाने में दुनिया के सभी नामी पहलवान घबराते थे.
from Latest News मनोरंजन News18 हिंदी https://ift.tt/3x2Vrdn
No comments:
Post a Comment