'बालिका वधू' में नवंबर के आखिर में या फिर दिसंबर की शुरुआत में लीप लिया जाएगा. कहा जा रहा है इसके बाद ही इसमें आनंदी के तौर पर शिवांगी जोशी की एंट्री होगी. 'बालिका वधू 2' (Balika Vadhu 2) में बड़ी आनंदी के रोल के लिए कई मेकर्स ने कई नामों पर विचार किया, लेकिन अब तक इसके लिए उन्हें सबसे परफेक्ट शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) लग रही हैं. खबरें हैं कि शिवांगी के अपोजिट शो में रणदीप राय (Randeep Rai) को कास्ट किया जाएगा.
from Latest News मनोरंजन News18 हिंदी https://ift.tt/3HA2DCR
No comments:
Post a Comment