Wednesday, 24 November 2021

GHKKPM 23rd Nov Update: सई-विराट आ रहे एक दूसरे के करीब, अश्विनी पर इसलिए भड़की भवानी

गुम है किसी के प्यार में ( Ghum Hai Kisike Pyaar Mein) 23 नवबंर, मंगलवार को दिखाया गया कि निनाद अश्विनी से कहता है कि वो सई और विराट को दिवाली शॉपिंग के लिए ले जाए ताकि दोनों कुछ समय साथ बिताएं. विराट फिर से सई के तबीयत और दवाई के बारे में पूछने आता है. सई उसे बताती है कि उसका कोर्स एक दिन पहले ही खत्म हो चुका है. विराट उसे गर्म पानी में विक्स मिला कर देता है और भाप लेने कहता है. सई उसे बताती है कि बचपन में अब्बा उसे नीलगिरी तेल और कपूर मिलाकर स्टीम लेने के लिए कहते थे.

from Latest News मनोरंजन News18 हिंदी https://ift.tt/3kZDNT2

No comments:

Post a Comment