Thursday, 18 November 2021

Neeti Mohan B’Day Spl: नीति मोहन लता मंगेशकर को मानती हैं आदर्श, 6 भाषाओं में गा चुकी हैं गानें

Happy Birthday Neeti Mohan: बॉलीवुड (Bollywood) की मशहूर सिंगर नीति मोहन (Singer Neeti Mohan) आज 42 साल की हो गई हैं. फैंस से लेकर तमाम सेलेब्स उन्हें जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं. नीति मोहन को बचपन से ही गायकी का शौक था. फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ (Student Of The Year) से उन्होंने अपना बॉलीवुड में सिंगिंग करियर शुरू किया था. अब तक उनके कई गाने सुपरहिट हो चुके हैं. नीति मोहन ने हिन्दी के अलावा कई भाषाओं में भी अपनी आवाज दी हैं. इसी साल नीति मां भी बनी हैं.

from Latest News मनोरंजन News18 हिंदी https://ift.tt/30ywXfU

No comments:

Post a Comment