Thursday, 25 November 2021

Rochelle Rao B'day Spl: रोशेल राव 'बिग बॉस 9' में कीथ सिकेरा को दे बैठी थीं दिल, जानें खास बातें

Happy Birthday Rochelle Rao: रोशेल राव (Rochelle Rao) का आज 25 नवंबर को जन्मदिन है. वे अपनी खूबसूरती और एक्टिंग के अलावा अपने पति कीथ सिकेरा के साथ अपनी खूबसूरत केमिस्ट्री की वजह से भी चर्चा में बनी रहती हैं. दोनों ने 'बिग बॉस 9' में एक-दूसरे के लिए अपना प्यार जाहिर किया था और एक-दूसरे के करीब आए थे. तब स्विमिंग पूल में उनके रोमांटिक डांस का वीडियो खूब वायरल हुआ था. रोशेल टीवी रिएलिटी शो 'नच बलिए', 'खतरों के खिलाड़ी' और 'झलक दिखला जा' में भी अपने पति के साथ परफॉर्म कर चुकी हैं. आइए, इस खास मौके पर रोशेल राव की जिंदगी पर एक नजर डालें.

from Latest News मनोरंजन News18 हिंदी https://ift.tt/3xjNnVI

No comments:

Post a Comment