Happy Birthday Tridha Choudhury: 'आश्रम' (Aashram) फेम एक्ट्रेस त्रिधा चौधरी (Tridha Choudhury) 22 नवंबर को अपना 28वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं. त्रिधा का जन्म कोलकाता (kolkata) में 22 नवंबर 1993 में हुआ था और इसी शहर में उनकी पढ़ाई भी पूरी हुई है. त्रिधा टॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं. उन्होंने साल 2013 में श्रीजीत मुखर्जी (Srijit Mukherji) द्वारा निर्देशित बंगाली फिल्म 'Mishawr Rawhoshyo' से एक्टिंग में डेब्यू किया था. आज त्रिधा का जन्मदिन है और इस मौके पर हम आपको उनकी लाइफ से जुड़े कई पहलुओं पर चर्चा कर रहे हैं.
from Latest News मनोरंजन News18 हिंदी https://ift.tt/3oNM0La
No comments:
Post a Comment