Thursday, 18 November 2021

V. Shantaram B'day Spl: अनुशासन के पाबंद वी शांताराम ने अपनी बेटी को फिल्म से कर दिया था बाहर

वी. शांताराम (V. Shantaram) ने अपने करियर में करीब 90 से अधिक फिल्मों का निर्माण किया. करीब 55 फिल्मों में बतौर निर्देशक काम किया. इन्हें एक ऐसे फिल्मकार के रुप में याद किया जाता है जो अर्थपूर्ण मनोरंजक फिल्में बनाते थे. शुरुआती दौर में ही खुद को अनुशासन में ऐसा बांधा कि उसूलों पर आंच ना आए इसलिए अपनी बेटी को भी नहीं बख्शा. आज के समय में फिल्मी दुनिया में अपनों को जिस तरह से प्रमोट किया जाता है उनके लिए शांताराम जैसे दिग्गज फिल्मकारों का जीवन सबक है. सामाजिक समस्याओं को सिनेमा के माध्यम से पर्दे पर उतारने वाले शांताराम की फिल्में आज सिनेमा का सिलेबस हैं.

from Latest News मनोरंजन News18 हिंदी https://ift.tt/3FuILz9

No comments:

Post a Comment