अमित बहल (Amit Behl) ने हिंदी, इंग्लिश, मराठी, पंजाबी, उर्दू 100 से अधिक सीरियल और शोज में काम किया है. उन्हें शायद ही कोई हो जो नहीं जानता हो. अमित बहल जन्म 30 अक्टूबर 1968 को मुंबई, महाराष्ट्र में हुआ था. अमित बचपन से ही एक्टर बनना चाहते थे इसलिए कॉलेज के समय ही उन्होंने थियेटर ज्वाइन कर लिया था. बतौर एक्टर वो कई भाषाओं में शो कर चुके हैं. अमित को टीवी की दुनिया में पहचान मिली दूरदर्शन के शो शांति से, इस शो में मंदिरा बेदी मुख्यभूमिका में नजर आयीं थी. यह टीवी इतिहास के सबसे पॉपुलर शो में से एक माना जाता है.
from Latest News मनोरंजन News18 हिंदी https://ift.tt/3CvesXM
No comments:
Post a Comment