Wednesday, 27 October 2021

Kumkum Bhagya 26th Oct Update: अभि को पुलिस ने किया अरेस्ट, प्रज्ञा-आलिया ने एक-दूसरे पर उठाई अंगुली

कुमकुम भाग्य में 26 अक्टूबर (Kumkum Bhagya) को दिखाया गया कि अभि को 6 लोगों के कत्ल के जुर्म में गिरफ्तार कर लिया जाता है. आलिया और प्रज्ञा इंस्पेक्टर को अभि को अरेस्ट करने से रोकते हैं. इंस्पेक्टर अभि को बताता है कि दीवार को तोड़ने के परिणाम भुगतने की चेतावनी दी थी. आलिया और प्रज्ञा शॉक्ड वहीं खड़े रह जाते हैं. अब अभि के जेल जाने से प्रज्ञा शॉक्ड है. वो बस किसी तरह उसे जेल से बाहर निकालना चाहती है. ऐसे में अब आगे प्रज्ञा क्या करेगी और आने वाले समय में कैसे अभि को बाहर निकालेगी ये देखना भी मजेदार होगा.

from Latest News मनोरंजन News18 हिंदी https://ift.tt/3jBPJtl

No comments:

Post a Comment