कुमकुम भाग्य (Kumkum Bhagya) में 29 अक्टूबर को दिखाया गया कि गौरव प्रज्ञा को बताता है कि उसका ऑफर सिर्फ रात भर के लिए है क्योंकि वो बाहर जा रहा है. प्रज्ञा के पास इसके बाद कोई ऑप्शन नहीं बचता है और गौरव से पेपरवर्क तैयार करने के लिए कहती है. गौरव प्रज्ञा से बात करते ही तुरंत आलिया को इसके बारे में बताता है. इधर आलिया तनु से उसका शेयर देने की बात करती है लेकिन मिताली सबकुछ सुन लेती है. मिताली गुस्से में तमतमाते हुए पहले उन्हें लेक्चर देती है लेकिन तुरंत वो अपने हिस्से के पैसे भी मांग लेती है ताकि उसका मुंह बंद रहे.
from Latest News मनोरंजन News18 हिंदी https://ift.tt/3vZAeAx
No comments:
Post a Comment