Thursday, 28 October 2021

GHKKPM 27th Oct update: बढ़ रही है विराट-सई की नजदीकियां, पाखी ने मारा ताना

'गुम है किसी के प्यार में' के लेटेस्ट एपिसोड (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) में दिखाया गया कि सई विराट से पूछती है कि उनके बीच क्या रिश्ता है अब? विराट इस बात पर हंसता है और कहता है कि वो बहुत फिल्मी है. पाखी रूम के अंदर आती है तो दोनों को अलग-अलग कमरों में रहने की बात पर ताना मारती है. सई पाखी से कहती है कि अगर दोनों पूजा साथ में कर सकते हैं तो निश्चित रूप से बात भी कर सकते हैं. विराट सई से आराम करने को कहता है. अश्विनी सई के लिए खाना लाती है और कहती है विराट बहुत ही मदद करने वाला शख्स है और उसके कमरे को भी सेट करने में मदद करेगा.

from Latest News मनोरंजन News18 हिंदी https://ift.tt/3Cn9NqZ

No comments:

Post a Comment