Saturday, 30 October 2021

Anupamaa 29th Oct written Updates: वनराज ने अनुपमा के चरित्र पर उठाए सवाल, की बेइज्जती

अनुपमा (Anupamaa) में 29 अक्टूबर, गुरुवार को दिखाया जाता है कि पाखी और समर अनुपमा को सपोर्ट करने की कोशिश करते हैं लेकिन वनराज उन्हें मामले से अलग रहने के लिए कहता है. वनराज ये भी कहता है कि अनुपमा ने सारी मर्यायाओं को लांघा है और उसे यहां तक बताया गया कि वो अनुज के साथ बेडरुम में थी. समर वनराज को रोकने की कोशिश करता है लेकिन परितोष उससे कहता है कि अनुपमा के साथ रातभर थी तो कुछ भी हो सकता है.

from Latest News मनोरंजन News18 हिंदी https://ift.tt/3Cxb4eY

No comments:

Post a Comment