Friday, 29 October 2021

Ghum Hai Kisike Pyaar Mein 28th oct Updates: बढ़ रही हैं विराट-सई की दोस्ती, क्या करेगी पाखी?

विराट जबरदस्ती सई को दवा खाने के लिए कहता है और उससे कहता है कि उसे मेडिसिन की अहमियत पता होनी चाहिए, क्योंकि वो मेडिकल स्टूडेंट है. सई उससे ताने नहीं मारने के लिए कहती है. इस बीच, सम्राट सई के कमरे में उससे माफी मांगने के लिए आता है क्योंकि वो डिस्चार्ज होते समय अस्पताल में मौजूद नहीं होता है. सई उससे माफी नहीं मांगने के लिए कहती है क्योंकि पुलकित ने उसे बताया है कि वो सर्जरी के दौरान वहां था और भाइयों को सॉरी नहीं बोलना चाहिए.

from Latest News मनोरंजन News18 हिंदी https://ift.tt/3pSGzNn

No comments:

Post a Comment