रेखा (Rekha) सिर्फ अभिनय और डांस में ही महारत हासिल नहीं की हुई हैं,बल्कि कई भाषाओं में भी दक्ष हैं. तमिल एक्टर जेमिनी गणेशन (Gemini Ganesan) और तेलुगु एक्ट्रेस पुष्पावली की बेटी रेखा तमिल, तेलुगु के अलावा हिंदी और अंग्रेजी पर भी अच्छी पकड़ रखती हैं. इसके अलावा उनकी मखमली आवाज की वजह से कई फिल्मों में डबिंग भी की है. रेखा भले ही 67 साल की उम्र में पहुंच गई हैं लेकिन उनकी आवाज की कशिश अभी भी बरकरार है.
from Latest News मनोरंजन News18 हिंदी https://ift.tt/3jKPc8C
No comments:
Post a Comment