'बिग बॉस 15' (Bigg Boss 15) के लेटेस्ट एपिसोड में घर वालों के बीच कैप्टेंसी टास्क हुआ. इस टास्क के दौरान राजीव अदातिया और अफसाना खान (Rajiv Adatiya Afsana Khan Fight) के बीच तीखी बहस हुई. बहस के दौरान उन्होंने राजीव की बॉडी शेमिंग करते हुए मजाक उड़ाया. इससे राजीव काफी दुखी हो गए और रोने लगे. ये देख शमिता शेट्टी अपने मुंहबोले भाई राजीव को दिलासा देती हैं और अफसाना से माफी मांगने के लिए कहती हैं. अफसाना बाद में माफी मांगती हैं. शमिता बताती हैं कि राजीव को थायराइड है. दरअसल, अफसाना ने राजीव के मोटापे का मजाक उड़ाया था.
from Latest News मनोरंजन News18 हिंदी https://ift.tt/3w18609
No comments:
Post a Comment