Thursday, 28 October 2021

Anupamaa 27th Oct Written Update: बारिश के बीच रात में फंसे अनुपमा-अनुज, क्या करेगा वनराज!

अनुपमा (Anupamaa) के लेटेस्ट में एपिसोड अनुज अनुपमा से पूछता है कि वो क्यों सिंगल है जबकि सबको लाइफ पार्टनर की जरूरत होती है. अनुपमा अनुज से कहती है कि वो पहले ही बहुत सारी समस्या झेल चुकी है और अब वो अकेले ही खुश है. कुछ समय के बाद भारी बारिश होने लगती है और अनुपमा को चिंता होने लगती है. अनुज को बारिश में ड्राइव करने में समस्या होती है और सभी अनुपमा से खराब नेटवर्क की वजह से शाह परिवार कॉन्टैक्ट नहीं कर पाते हैं. लीला हसमुख से शांत रहने के लिए कहती है और कहती है कि अनुपमा सुरक्षित वापस आ जाएगी. हसमुख को चिंता होती है क्योंकि खराब मौसम में गाड़ी चलाने में खतरनाक होता है.

from Latest News मनोरंजन News18 हिंदी https://ift.tt/3nvcj8i

No comments:

Post a Comment