Tuesday, 26 October 2021

BB15: राजीव अदातिया ने घर में घुसते ही लगाई इशान को लताड़, बोले- तुम बाहर बेवकूफ लग रहे हो

बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) के घर को अंदर भी जाने के बाद उन्होंने शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) से बात की लेकिन सबसे पहले उन्होंने ईशान सहगल को आइना दिखाया. राजीव अदातिया (Rajiv Adatia) के घर में जाने से ईशान थोड़े शॉक्ड और असहज भी दिखे. बाद में ईशान सहगल और राजीव ने गार्डन में बैठकर बातें की. राजीव ने उन्हें कहा कि फराह खान और सलमान खान की वार्निंग के बाद भी वो कैसे इसे आगे बढ़ा सकते हैं. उन्होंने सीधे-सीधे ईशान से कहा उन्हें शो में रिलेशनशिप में नहीं होना चाहिए.

from Latest News मनोरंजन News18 हिंदी https://ift.tt/3jBXlME

No comments:

Post a Comment