किंशुक वैद्य (kinshuk vaidya) बच्चों के पॉपुलर शो 'शाका लाका बूम बूम' (Shaka Laka Boom Boom) में संजू का रोल निभाकर घर-घर मशहूर हो गए थे. शो में संजू के पास एक जादुई पेंसिल होती है, जिससे वे लोगों की मदद करते हैं. वे अजय देवगन की फिल्म 'राजू चाचा' में भी नजर आए थे. शो 'शाका लाका बूम बूम' में हंसिका मोटवानी और जेनिफर विंगेट ने भी काम किया था, जो आज एंटरटेनमेंट जगत का जाना माना नाम हैं. आज किंशुक बड़े हो गए हैं और एक्टिंग की दुनिया में हाथ आजमा रहे हैं. वे 28 साल के हैं. उन्हें शो 'राधा कृष्ण', 'एक रिश्ता पार्टनरशिप का' में भी काफी पसंद किया गया था.
from Latest News मनोरंजन News18 हिंदी https://ift.tt/3CjOoir
No comments:
Post a Comment